कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी कोयला स्टॉक में लगभग दो माह से लगी आग पर काबू पाने में प्रबंधन ने सफलता पायी है. स्टॉक में वाशरी ग्रेड थ्री का लगभग चार लाख टन कोयला है. इसकी कीमत करोड़ों में है. अब इस कोयले का डिस्पैच किया जा सकता है. आग की लपटें बढ़ती देख 15-20 दिनों से क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा जारंगडीह कोलियरी से वाटर टैंकर मंगाया और आग बुझाने में कर्मचारी तीनों पाली में लगे रहे. आग बुझाने में सर्वजीत कुमार पांडेय, अमित कुमार आदि कर्मी लगे थे.
6.5 टन अवैध कोयला जब्त
गांधीनगर. सीआइएसएफ ने शुक्रवार को छापामारी कर बीएंडके एरिया की कारो माइंस के कोल डंप नंबर तीन से 1.400 टन, खासमहल एरिया से 3.675 टन और ढोरी एरिया के कल्याणी क्षेत्र से 1.575 टन अवैध कोयला जब्त कर सीसीएल प्रबंधन को सौंपा. छापामारी अभियान में उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, निरीक्षक इंद्रजीत कुमार, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, राहुल, हवलदार प्रताप शंकर कुमार, वंश कुमार सोनकर, आरक्षक बासुदेव पेगु सहित अन्य जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

