बेरमो, पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पंचायत के टोला बिरचूवा में देवंती देवी के बंद आवास से रविवार की रात को लाखों की चोरी हो गयी. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो देवंती देवी को फोन पर सूचना दी. वह अपने बच्चों के साथ घर पहुंची. आलमारी से सोने की बाली, चैन, टाॅप, चांदी की पायल, बिछिया और लगभग 20 हजार रुपया गायब मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार देवंती देवी बच्चों के साथ मायके गयी हुई थी. उनका पति बेंगलुरु में कार्य करता है. थाना प्रभारी राजू मुंडा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है.
डीवीसी आवासों से हो रही पाइप की चोरी
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के लोग इन दिनों लोहा चोरों से परेशान हैं. रात में चोर आवासों में पेयजलापूर्ति के लिए लोहे के पाइप, छतों से ड्रेनेज के पाइप आदि ले जा रहे हैं. खाली आवासों के दरवाजा, चौखट, लोहे का गेट, ग्रील आदि की चोरी हो रही है. सोमवार की रात को दीपक शर्मा के टाइप-8 स्थित आवास संख्या दो से पानी का पाइप चोरों ने काट लिया था. किसी के आने की आहट पर छोड़ कर चले गये. जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा चोरी का लोहा राजा बाजार और रेलवे गेट के पास जमा कर रखा जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

