Bokaro News : फुसरो नप के विभिन्न वार्ड में संचालित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों ने चार माह का बकाया मानदेय भुगतान को लेकर गुरुवार को नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन को ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने कहा कि वे नप के अधीन घुटियाटांड, सिंगारबेडा, शारदा कालोनी, सिंह नगर, ढाको बस्ती व भेड़मुक्का बस्ती में संचालित अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दो वर्षों से सेवा दे रहे हैं. राइडर सिक्यूरिटी सर्विसेस के अधीन सभी की नियुक्ति हुई थी, लेकिन कंपनी द्वारा चार माह का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कंपनी द्वारा हमलोगों को नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र, प्रोविडेंट फंड, पे स्लिप, एवं इएसआइ की सुविधा नहीं दी गयी है. मौके पर सिटी मैनेजर सुजीत द्विवेदी सहित किरण देवी, गीता देवी, चंपा देवी, पार्वती देवी, राजेश महतो, प्रदीप विश्वकर्मा, दीपक महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

