Bokaro News : जैनामोड़. जैनामोड़ में जिला अंतर्गत सभी वित्त रहित इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की बैठक प्रो परमेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. संचालन प्रो कमलेश ठाकुर ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडल सदस्य अरविंद कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि उदय कुमार यादव और मनोज कुमार मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बोकारो जिला कोई भी इंटरमीडिएट कॉलेज, माध्यमिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा विद्यालय अनुदान प्रपत्र नहीं भरेगा, जब तक 75 प्रतिशत अनुदान की राशि कैबिनेट से स्वीकृति नहीं मिल जाती है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी नौ दिसंबर को विधानसभा के समक्ष एकदिवसीय महाधरना में जिले से सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी भाग लेंगे. बैठक में ललन प्रसाद, राजेश सिंह चौधरी, बबलू कुमार सिंह, एनुल अंसारी, शकील अंसारी, वासुदेव शर्मा, बद्रीनाथ, पीके ठाकुर, काजल कुमार राय, वंदना कुमारी, रेणु मिश्रा, फरहा नाज, दिनेश प्रसाद, सुरेंद्र महतो, जसवंत कुमार सिंह, अरुण कुमार शर्मा, देवानंद कुमार, भोला प्रसाद दत्त, अजय कुमार, श्रवण कुमार, तैयब अंसारी, एनके ठाकुर, छोटू ठाकुर सहित सैकड़ों वित्त रहित शिक्षाकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

