गांधीनगर, 23 नवंबर को दामोदर नाथ मंदिर परिसर में होने वाले 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को जरीडीह बाजार स्थित अग्रवाल भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने की. कार्यक्रम स्थल में हुई तैयारी, बारात के स्वागत, वर-वधू पक्ष के लिए सुविधा, उपहार आदि के बारे में चर्चा हुई. आयोजन को लेकर अलग-अलग वालंटियर तैनात करने को लेकर सूची बनायी गयी. श्री अग्रवाल ने कहा कि समारोह में कई विशिष्ट अतिथि व अतिथि शामिल होंगे. उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर भी विशेष तैयारी रहेगी. बारात गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक जायेगी. बैठक में मो अरशद, हितेश भाई कोठारी, प्रदीप साव, नीरल कुमार, भोलू भगत, अजय भगत, रवि कुमार, मिनी सिंह, संजय बोरा, बृजेश साव, राजू दोषी, टिंकू साव, पिंटू, विनोद चौरसिया, महेश अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

