फुसरो. सोमवार को मनाये जाने वाले ईद को लेकर रविवार को फुसरो बाजार गुलजार रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक फुटपाथ से लेकर प्रमुख दुकानों में भीड़ रही. कपड़े, जूते-चप्पल, श्रृंगार, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ लगी रही. ईद पर पारंपरिक कुर्ता पायजामे की खूब डिमांड रही. फुसरो बाजार के रहिमगंज, मेन रोड में सेवई व लच्छे, इत्र, टोपी की दुकानें सजी हैं. इधर, मस्जिदों को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है.
कब, कहां, कितने बजे अदा होगी ईद की नमाज
बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड (ईदगाह) में सुबह 9:30 बजे
पुराना बीडीओ ऑफिस जमा मस्जिद में 9:15 बजेरहिमगंज जमा मस्जिद में 9:00 बजे
पटेलनगर मक्का मस्जिद में 9:30 व मदनी मस्जिद में 9:00 बजेभेड़मुक्का जमा मस्जिद में 9:00 बजे
राजाबेड़ा शाह व अंसारी मोहल्ला जमा मस्जिद में 9:30 बजेअमलो बस्ती मस्जिद में 9:00 बजे
ढोरी स्टाफ क्वार्टर मस्जिद में 9:15 बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

