राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की ओर से रविवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर स्वांग वाशरी और स्वांग गोविंदपुर फेज दो परियोजना के दो दर्जन श्रमिकों ने स्वांग- गोविंदपुर फेज दो परियोजना के सचिव धनंजय सिंह के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर श्रमिकों ने परियोजना और आवास से जुड़े कई मुद्दों को यूनियन के समक्ष रखा. कथारा क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि उनके अधिकार पर कुठाराघात नहीं होने दिया जायेगा. चार लेबर कोड के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दी. क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम ने संगठन द्वारा श्रमिक हित के किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया. स्वांग-गोविंदपुर फेज दो के सचिव धनंजय सिंह, अध्यक्ष प्रेमजीत प्रसाद ने भी संबोधित किया.
मौके पर स्वांग वाशरी परियोजना अध्यक्ष सुधीर सिंह, सचिव पीयूष कुमार, जारंगडीह कोलियरी परियोजना सचिव खगेश्वर रजक, संतोष चौहान आदि उपस्थित थे. यूनियन में शामिल होने वालों में खेमराज महतो, मंशु कुमार, मनोरंजन मंडल, धीरज कुमार कश्यप, संतोष कुमार भुईया, उदल कुमार, अनूप कुमार, कोलेश्वर मुंडा, मनोहर मांझी, छोटन भुईयां, राजेश भुईयां, भूलटन, फूलचंद मांझी, प्रीता साव, फुटु सिंह, प्रदीप लोहार, निर्मल उरांव, अर्जुन उरांव आदि हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

