चंद्रपुरा, झारखंड स्थापना की रजत जयंती को लेकर बुधवार को कई पंचायतों में कई कार्यक्रम हुए़ चंद्रपुरा प्रखंड में प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना के डेढ़ सौ लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. चंद्रपुरा पंचायत में 10, कुरूम्बा में 12, नर्रा में 10, पपलो में छह, तरंगा में 10, तेलो पूर्वी में 12, तेलो मध्य में 10, तेलो पश्चिमी में 12 और तुरीयो पंचायत में 12 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. उन्हें सर्टिफिकेट भी दिये गये. इस अवसर पर डायरेक्टर डीआरडीए मेनका एवं चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो सहित संबंधित पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे. पिछरी उत्तरी पंचायत में मुखिया कल्पना देवी ने पूजा की व नारियल फोड़ कर दस लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. मुखिया ने बताया कि पंचायत में वर्ष 2023/24 और 24/25 में 74 आवासों का निर्माण किया जा रहा है. महतो टोला, बीच कुल्ही व कोचा कुल्ही में सरला देवी, फुलवा देवी, अनीता देवी, भगिया देवी, रतनी देवी, सीता देवी, रेणु देवी आदि का आवास निर्माण हो चुका है. मौके पर रोजगार सेवक ईश्वर टुडू, पूर्व वार्ड सदस्य बजरंगी मिश्रा, टिंकू महतो, गौतम साव आदि मौजूद थे.
गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पश्चिमी पंचायत में भी गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. मौके पर मुखिया शोभा देवी ने कहा कि सरकार की इस योजना से वैसे परिवारों को लाभ मिला, जिनका आवास नहीं था. मौके पर पंचायत सचिव राधा कुमारी, पूर्व उप मुखिया विकास कुमार जैन, पंचायत सहायक रामनाथ तिवारी, वार्ड वार्ड सदस्य अंजली देवी, सोनी देवी के अलावा साबिता देवी, शकुंतला देवी, उषा देवी, शोभा देवी उपस्थित थे.डीएसओ ने की पंजियों की जांच
बैदकारो पूर्वी, जरीडीह पश्चिम व अरमो पंचायत में संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण व गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खालको ने कहा कि झारखंड राज्य बने 25 वर्ष हो गये हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. उन्होंने आपूर्ति संबंधी पंजियों की जांच प्रखंड कार्यालय में की तथा आपूर्ति विभाग का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार, मुखिया सीमा महतो, मिथिलेश कुमार पांडे, पंचायत सचिव सुचिता कुमारी, टीपू महतो, महेश साहनी, आनंद प्रसाद, किशोर मुंडा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

