Bokaro News : दुगदा. खादी और ग्रामोद्योग उद्योग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जरुआ कुरुंबा मणि गौरी इंटरप्राइजेज का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि जिला उद्याेग केंद्र बोकारो-धनबाद के जीएम राजेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि एमएसएमइ डीएफओ रांची के सहायक निदेशक गौरव कुमार, सेल बोकारो स्टील प्लांट के महाप्रबंधक एमएम भूपेंद्र सिंह, गुरु गोविंद सिंह एजुकेशन सोसाइटी टेकनिकल कैंपस चास के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूआर, झारखंड सूक्ष्म लघु कार्यक्रम एवं व्यवसाय संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार उपाध्याय उपस्थित थे. जीएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा प्रतिभावान युवाओं को सरकार उद्योग लगाने के लिए हर तरह से मदद कर रही है. सहायक निदेशक गौरव कुमार ने कहा चंद्रपुरा प्रखंड के जरुआ कुरुम्बा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत एक नयी योजना की शुरुआत हुई है. डॉ जरूआर ने कहा हर घर की आवश्यकताओं की सामग्री की फैक्ट्री खुलने से आस पास के लोगों को प्रोडक्ट का लाभ मिलेगा. प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार उपाध्याय ने कहा भारत सरकार रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बैंकों से अच्छे प्रोजेक्ट के लिए लोन उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल कुमार, लव अग्रवाल, लोकनाथ महतो, विशाल कुमार,अंकित, सीताराम महतो, अर्जुन कुमार वेदिया, राजेश प्रसाद महतो, प्रमोद सिंह, तारकेश्वर गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन मणि गौरी संस्थान के निदेशक विकास कुमार अर्पित ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

