ऑफिसर्स क्लब करगली में मंगलवार को कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा और सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन की वार्ता हुई. जीएम संजय कुमार झा सहित अन्य अधिकारियों ने मोर्चा की सभी प्रमुख मांगों पर सहमति जताते हुए आश्वस्त किया कि अधिकतर मांगों को शीघ्र पूरा किया जायेगा. मुख्यालय स्तर की मांगों को रांची भेजा जायेगा. प्रबंधन ने कारो आउटसोर्सिंग में 20 स्थानीय लोगों को तुरंत नियोजन देने की बात कही. मोर्चा की ओर से कहा गया कि पूर्व में दिये गये आश्वासन पूरे नहीं किये गये हैं. इस पर जीएम ने कहा कि पूर्व के आश्वासन सहित वर्तमान मांगों पर भी जल्द कार्रवाई होगी. मोर्चा के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह में सकारात्मक पहल नहीं हुई तो कारो परियोजना का चक्का जाम किया जायेगा.
ये हैं प्रमुख मांगें
कैंप लगा कर विस्थापितों का पेप कार्ड बनाया जाये, विस्थापित परिवहन स्वावलंबी सहयोग समिति को एनओसी मिले, विस्थापित गांवों की बिजली व जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार, बैदकारो पुल का निर्माण, सीसीएल एडेड स्कूल में विस्थापितों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित करना, विस्थापितों के बच्चों की 50 प्रतिशत फीस माफ हो, सूर्य मंदिर व लोहिया भवन का जीर्णोद्धार, विस्थापितों का बकाया नौकरी व मुआवजा
वार्ता में ये थे उपस्थित
वार्ता में प्रबंधन की ओर से कारो पीओ सुधीर सिन्हा, एसओपी विनय रंजन टुडू, एसओसी सतीश सिन्हा, एलएंडआर मनीष माहेश्वरी, विक्रय पदाधिकारी शंकर कुमार, सीएमओ डॉ केपी साही, परियोजना अभियंता श्याम रतन, असिस्टेंट मैनेजर राजीव गुप्ता, विस्थापित मोर्चा की ओर से इंद्रदेव महतो, वतन महतो, विश्वनाथ रजवार, अहमद हुसैन, महादेव महतो, तेजलाल महतो, विजय महतो, मनोज हेंब्रम, दिनेश मुर्मू, नैनेश्वर महतो, मनु मरांडी, नारायण महतो, रवि महतो, दीपक महतो, छोटन शर्मा, शाहरुख ठाकुर, कृष्ण महतो, शीतल मुर्मू, अख्तर अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

