23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का आरोप

Bokaro News : गोविंदपुर एफ पंचायत के तुषार सिंह की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बोकारो थर्मल, गोविंदपुर एफ पंचायत अंतर्गत सिक्स यूनिट निवासी राधा देवी व राजन सिंह के पुत्र 22 वर्षीय तुषार सिंह की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मालूम हो कि तुषार का शव रविवार को धनबाद जिला अंतर्गत घनुडीह ओपी क्षेत्र के पांडेयबंड़ा बस्ती के समीप ओबी डंप स्थल के समीप झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया था. सोमवार की सुबह शव सिक्स यूनिट स्थित घर लाया गया. परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल था. माता, पिता, बहन, दादी, मामा व बुआ ने कहा कि तुषार की हत्या हुई है और आत्महत्या का रूप देने प्रयास किया गया. तुषार झरिया में कंप्यूटर की पढ़ाई के क्रम में वहीं की एक लड़की से प्रेम कर बैठा था. मोबाइल पर उसके साथ बात एवं मैसेज करता था. 11 नवंबर को वह घर से ओडिसा के झारसुगुड़ा काम करने की बात कह कर निकला. अपने चचेरे भाई राजेश कुमार से दोपहर एक बजे तक बात की. इसके बाद से उसका मोबाइल दो दिनों तक मोबाइल बंद मिला.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजनों ने कहा कि तुषार की मां बोकारो थर्मल थाना में तुषार की गुमशुदगी को लेकर आवेदन देने पहुंची. लेकिन थाना में आवेदन नहीं लिया गया और जीआरपी का मामला बता कर वापस कर दिया गया. 15 नवंबर को थाना में फिर आवेदन देकर दिया गया. इसमें प्रेम प्रसंग का भी जिक्र किया. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. गोविंदपुर एफ पंचायत के मुखिया व पंसस को भी मामले की जानकारी दी, परंतु उनसे भी सहयोग नहीं मिला. परिजनों का कहना था कि बोकारो थर्मल थाना की पुलिस 13 नवंबर को ही दिये गये आवेदन के आधार पर मामले को गंभीरता से लेती तो तुषार को बचाया जा सकता था. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाये. इधर, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि आरंभ में परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया था. बाद में दिये गये आवेदन पर स्टेशन डायरी दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel