Bokaro News : डीवीसी द्वारा बोकारो थर्मल में लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण का कार्य भरतजी पटेल कंपनी को सौंपा गया है. अनुबंध के अनुसार इस कार्य को 15 महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन तय समय सीमा बीतने के बाद भी अब तक 40 माह हो चुके हैं और काम अधूरा पड़ा हुआ है. मेन रोड बंद कर निर्माण कार्य किये जाने से स्थानीय जनता एवं डीवीसी कामगारों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में डीवीसी अस्पताल के समीप मेन रोड पर चेंबर निर्माण के चलते मुख्य सड़क को एक पखवारे तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसी दौरान बोकारो थर्मल में चार जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. सड़क बंद रहने से जाम की समस्या से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दामोदर बचाओ आंदोलन ने जतायी नाराजगी :
दामोदर बचाओ आंदोलन के बोकारो जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन की लापरवाही से जनता महीनों से पहले ही परेशान है. अब दुर्गा पूजा के समय यदि मेन रोड बंद रहा तो श्रद्धालुओं और राहगीरों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ेगी.स्थानीय लोग भी कर रहे सवाल :
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यदि मेन रोड समय रहते नहीं खुला तो दुर्गा पूजा के दौरान बोकारो थर्मल में भीषण जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. दुर्गा पूजा में बोकारो थर्मल के सभी चारों पूजा पंडालों में हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. मामले को लेकर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव का कहना है कि दुर्गा पूजा के पूर्व डीवीसी प्रबंधन से बात कर बंद किये गये मेन रोड को यातायात के लिए चालू कराया जायेगा, ताकि पूजा में लोगों को परेशानी नहीं हो.डीवीसी के वरीय प्रबंधक का पक्ष :
मामले को लेकर डीवीसी के वरीय प्रबंधक मेकेनिकल सह कंस्ट्रक्शन हेड देव प्रसाद खां का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा के कारण उक्त स्थान पर कार्य आरंभ कराने में विलंब हुआ. बावजूद प्रयास रहेगा कि निर्माण कार्य को दुर्गा पूजा की सप्तमी तक पूरा कर बंद मेन रोड को चालू कर दिया जाये, ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

