8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शहादत दिवस पर याद किये गये महेंद्र सिंह

Bokaro News : बगोदर के पूर्व विधायक जननायक महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस मनाया गया.

बगोदर के पूर्व विधायक जननायक महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस सोमवार को जगह-जगह मनाया गया. करगली गेट में आयोजित श्रद्धांजलि संकल्प सभा विभिन्न राजनीतिक सामाजिक, विस्थापित जन संगठनों, बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध नागरिकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. भाकपा माले राज्य स्थायी कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि महेंद्र सिंह जन सवालों, जन संघर्षों और जन आकांक्षाओं को लेकर गांव की गलियों से लेकर सदन तक आवाज उठाने वाले थे. हू इज द महेंद्र सिंह की बात पूछने वाले की पहचान हत्यारी ताकत के रूप में ही होगी, क्योंकि उन पर गोली चलाने के पूर्व हत्यारों ने पूछा था कि कौन हैं महेंद्र सिंह. जन समर्पण, सादगी और संघर्ष ही उनकी पहचान थी.

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य विकास कुमार सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह तोहफों और उपहार का कट्टर विरोधी थे. भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष ने कहा कि महेंद्र सिंह का बेरमो और इससे सटे गांवों के ग्रामीण से जीवंत लगाव था. चलकरी के तीन साथियों की शहादत ने इस इलाके में लाल झंडे को जड़ से मजबूत बना दिया है, जो आज तक है. महेंद्र सिंह के आंदोलनों के सहयोगी रहे विस्थापित नेता काशीनाथ केवट ने कहा कि सादगी और सहज व्यवहार के कारण गांवों के लोग महेंद्र सिंह को ज्यादा पसंद करते थे. विस्थापन आंदोलन में उनकी भूमिका अविस्मरणीय है. माकपा नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि महेंद्र सिंह असली दिशा नहीं भटके, जिसके कारण उन्हें गोलियों का शिकार होना पड़ा. इंटक नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोयला मजदूरों के आंदोलन को महेंद्र सिंह ने नयी पहचान दी थी. सीपीआइ नेता आफताब आलम ने कहा कि बेरमो के धरती की पहचान वामपंथी आंदोलन से रहा है. इस पहचान को फिर से हासिल करना जरूरी है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव पंचानन मंडल और संचालन माले नेता राज केवट ने किया. कार्यक्रम को भाकपा माले नेता बालेश्वर गोप, पत्रकार राकेश वर्मा, बैजनाथ सिंह, माकपा नेता श्यामबिहारी सिंह दिनकर, बालेश्वर यादव, चुनीलाल रजवार, कामेश्वर गिरि, शीला देवी, कुंती देवी, चुनीलाल केवट, नेपाल सिंह, आरके दास, रघुवीर राय, डीके मिस्त्री, रूपलाल केवट, नारायण केवट, अमित केवट ने भी संबोधित किया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

पांच सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव पारित

श्रद्धांजलि संकल्प सभा के बाद पांच सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें चार लेबर कोड लागू करने के खिलाफ आहूत श्रमिक संगठनों की देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने और मनरेगा का नाम बदले जाने के निर्णय को वापस लेने, सोलर पावर प्लांट लगाने के पूर्व विस्थापित गांवों में बिजली व पानी देने और वहां के युवाओं को नौकरी देने व किसानों के मांगें पूरी करने के संबंध में किये वायदे पूरा करने की मांग की गयी और झारखंड समेत देश के जंगलों को अदाणी के लिए उजाड़ने की निंदा की गयी.

भाकपा माले ने साड़म में किया कार्यक्रम

भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की ओर से साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साड़म पश्चिमी पंचायत मुखिया शोभा देवी ने कहा कि महेंद्र सिंह झारखंड के जननायक और गरीब जनता की बुलंद आवाज थे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी कमी आज झारखंड विधानसभा में महसूस हो रही है. झारखंड बने 26 वर्ष हो गये, लेकिन आज भी यहां के नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. झारखंड में स्थानीय नीति तक नहीं बनी है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार संविधान और लोकतंत्र पर हमले किये जा रहा हैं. 44 श्रम कोड को समाप्त कर मजदूर विरोधी कानून लाया गया है. कार्यक्रम में धीरज कुमार पासवान, परिमल कुमार दे, भोला राम, रवि कुमार दास, संतोष प्रसाद, आशा देवी, पुतुल देवी, संजू देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel