गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के बिरहोरटंडा की महिलाओं से सोमवार को कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सुषमा कुमारी मिली. इस दौरान उन्होंने बिरहोरों की समस्याओं, आजीविका के साधनों और सरकारी योजनाओं की उपलब्धता को लेकर बातचीत की. बिरहोर महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे रस्सी उद्योग की जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि सीमेंट के बोरे खरीद कर उससे रस्सी बनाते हैं. लेकिन बाजार तक पहुंच और उचित मूल्य की कमी के कारण उतनी आय नहीं हो पाती है. कांग्रेस नेत्री ने उनसे आय बढ़ाने के लिए रूई बत्ती बनाने की बात कही. कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासी और वंचित समुदायों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. बिरहोर परिवारों की समस्याओं को पार्टी स्तर पर रखा जायेगा और उनकी आजीविका को मजबूत करने के लिए आवश्यक पहल की जायेगी. स्थानीय ग्रामीणों ने भी मूलभूत सुविधाओं की कमी से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

