बोकारो थर्मल/ललपनिया, बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब, पंच मंदिर, डीवीसी ऑफिसर क्लब एवं कारो स्पेशल फेज दो स्थित पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा समितियों की ओर से सोमवार को लक्खी पूजा का आयोजन किया गया. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. मंगलवार को प्रतिमाओं का विसर्जन कोनार नदी में किया गया. विसर्जन के दौरान समिति के जोगेंद्र गिरि, भुनेश्वर प्रसाद साव, जानकी महतो, रत्नेश कुमार शर्मा, खिरोधर महतो, आचार्य गणेश तिवारी, अरुण कुमार, पीके समादार, संजय सिंह, टुनटून सिंह, रोहित सिंह, रंजीत मंडल, मृत्युंजय मंडल, प्राण गोपाल सेन, प्रमोद सिंह, अरविंद शर्मा आदि उपस्थित थे. साड़म पश्चिमी पंचायत क्षेत्र के बंगाली टोला में भी मां लक्खी की पूजा हुई. बताया गया कि प्रतिमा का विसर्जन बुधवार की शाम में किया जायेगा. मौके पर सुनील दे, विभिषण दे, प्रवीण नायक, अजीत नारायण प्रसाद, नेपाली दे, राम आर्ट, विराट आर्ट, ओबनी दे, मधु चन्द्र दे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

