भारत सरकार द्वारा संचालित तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत पेटरवार प्रखंड के पिछरी उत्तरी पंचायत को तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया गया. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ संतोष कुमार महतो ने मुखिया कल्पना देवी को प्रमाण पत्र देते हुए इसकी घोषणा की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. मुखिया ने कहा कि अभियान में लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

