गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट रेंज वन क्षेत्र के लुगु पहाड़ के जंगल से मंगलवार को बड़ी मात्रा में लकड़ी बरामद की गयी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग व गोमिया थाना की पुलिस को छापेमारी में यह सफलता मिली. मौके से तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गयी. गिरफ्तार लोगों में तुलबुल निवासी विकास कुमार प्रजापति, राहुल प्रजापति, अजय प्रजापति, छोटेलाल प्रजापति व बच्चन देव प्रजापति शामिल हैं. इनके पास से करीब 49 पीस लकड़ी की सिल्ली मिली. छापेमारी में गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू , वनरक्षी विकास कुमार महतो, दुर्गा हेंब्रम, नेहरू प्रजापति, बद्रीनाथ प्रजापति, सअनि अखिलेश कुमार, गोपाल महतो व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

