सीसीएल कथारा क्षेत्रीय ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें एलएफसी क्लब ललपनिया ने ट्राइब्रेकर में युवा विकास क्लब पिलपिलो को 4-1 से हरा दिया और विजेता बना. मुख्य अतिथि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, राज्य स्तरीय फुटबॉलर मो जानी, क्रिकेटर अशोक कुमार, आजसू के देवशरण भगत ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व उपहार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ललपनिया के गोलकीपर कैलिशिया और मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार गोविंद हंसदा को दिया गया. मैच के उद्घोषक बाबू मुंडा थे. खेल महोत्सव के आयोजन में समिति के अध्यक्ष जुगनू यादव, सचिव लखन यादव, समीर, कामेश्वर यादव, खीरू यादव, नन्हे खान, बरियार महतो, कृष मुंडा, राहुल यादव, जगेश्वर यादव, हीरालाल चौहान, जियारत अंसारी आदि के अलावा बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर पिंटू कुमार यादव, कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति आदि का सराहनीय योगदान रहा.
इंटर स्कूल कार्निवल व सांसद खेल महोत्सव संपन्न
रिझुनाथ चौधरी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल व सांसद खेल महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव धनेश्वर महतो, विशिष्ट अतिथि निदेशक भागीरथ कुमार, अरविंद कुमार, प्राचार्या श्वेता मिश्रा, पूर्व उप प्रमुख गिरिधारी महतो, बारीडारी मुखिया मिनी देवी, महुआटांड़ पंसस मदन महतो, समाजसेवी डालचंद महतो, संतोष केवट, नागेंद्र मुर्मू, किस्को महतो, शेखर कुमार महतो, अमृत कुमार महतो ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शिल्ड, टॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र दिया. मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम का संचालन सरिता देवी ने किया. प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

