बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित महावीर मंदिर के समक्ष बुधवार को लू लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक पच्चू लाल (35 वर्ष) उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वह डीवीसी के बी पावर प्लांट की स्क्रैप कटिंग करनेवाली कंपनी राधा स्तेलटर्स में कार्यरत थे. पच्चू लाल पूर्वाह्न 11.30 बजे मंदिर की सीढ़ियों पर अचानक लुढ़क गये. बोकारो थर्मल थाने के अवर निरीक्षक भागीरथ शर्मा व राजेंद्र प्रमाणिक ऑटो से उन्हें डीवीसी हॉस्पिटल ले गये. डॉक्टर ने जांच के बाद पच्चू को मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण लू लगना बताया.
गोमिया स्टेशन के पास अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद
गोमिया. गोमिया रेलवे स्टेशन के आउटर के समीप पोल संख्या 49/32 एवं 49/33 के बीच बुधवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव मिला. सूचना पर गोमिया थाना की पुलिस पहुंची. अवर निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है. मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है