22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्मी समाज ने फुसरो में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

कुर्मी समाज ने फुसरो में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

फुसरो. कुर्मी समाज की ओर से मंगलवार को पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, कुर्मी जाति को आदिवासी की सूची में शामिल करना होगा आदि नारे लगाये गये. दिगंबर महतो और शंभूनाथ महतो ने कहा कि कुर्मी जाति वर्ष 1950 तक आदिवासी की सूची में शामिल थी. बाद में साजिश के तहत हटा दिया गया. विधानसभा में पिछले दिनों गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मांग उठायी तो मुख्यमंत्री ने कहा कि कुर्मी जाति एसटी की सूची में शामिल होकर क्या करेगा? यह निंदनीय है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कुर्मी समाज झामुमो (एस) और इंडी गठबंधन को सत्ता से बेदखल करेगा. गिरिधारी महतो ने कहा कि मामले को लेकर जयराम महतो का बयान नहीं आना सोचनीय है. मौके पर सूरज महतो, घनश्याम महतो, हेमलाल महतो, धनेश्वर महतो, नेपाल महतो, जगदीश महतो, विनोद महतो, अशोक महतो, हेमंत महतो, चिंतामणि महतो, बद्री महतो, सुरेश महतो, देवनारायण महतो, प्रेमचंद महतो, कैलाश महतो, राजेंद्र महतो, बबलू महतो, बसंत महतो, विष्णु देवी, गंगोत्री देवी, मेनका देवी, मीना देवी, चंपा देवी, सावित्री देवी, ललिता देवी, शांति देवी, फूलमनी देवी, सीता देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें