फुसरो, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस सोमवार को जगह-जगह मनाया गया. करगली गेट दुर्गा मंदिर के समीप प्रेरणा स्थल में मानव सेवा, माधव सेवा मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल बीएंडके एरिया के प्रभारी जीएम एसके सिंह सहित अन्य अधिकारियों तथा मंच और यूनियन के सदस्यों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. प्रभारी जीएम ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृति को बचाने के लिए किया संग्राम था. सुशील सिंह ने कहा कि उन्होंने जमींदारी प्रथा और राजस्व-व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के सदस्य सुशील कुमार सिंह ने की.
मौके पर कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल, राकोमयू ढोरी क्षेत्र के सचिव महारुद्र सिंह, विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर, संजय सिंह, बबलू सिंह निकुम्भ, नंदकिशोर सिंह, हरेंद्र बाउरी, अरविंद सिंह, अनंदन बोस, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.इधर, भीम आर्मी फुसरो नगर कमेटी की ओर से पुराना बीडीओ ऑफिस ढोरी में शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष नकुल रविदास व संचालन संतोष रविदास ने किया. लोगों ने बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये रास्ते पर चलने पर संकल्प लिया. मौके पर राजेंद्र महतो, संतोष रविदास, मो ताहिर, मनोज शर्मा, निर्मल रविदास, प्रकाश तुरी, कृष्णा, सिंटू गुप्ता, महेंद्र राम, बाला राम, राजू कुमार, अशोक दास, संजय, कारू रविदास, अर्जुन रविदास आदि थे. गांधीनगर. चलकरी स्कूल प्रांगण में बिरसा मुंडा की तस्वीर पर ग्रामीणों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. भाकपा माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आज जल, जंगल, जमीन और आजादी की रक्षा के लिए बिरसा मुंडा के बताये संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ना होगा. शिक्षक कार्तिक बेदिया ने कहा कि बच्चों को उनके आदर्शों को अपनाना होगा. कार्यक्रम में माले नेता पंचानन मंडल, छात्र नेता राज केवट, प्राचार्य अनिल कुमार, गुलाब प्रसाद सिंह, ज्ञान सिंह, अमरीश कुमार पोद्दार, बैजनाथ सिंह, रूपलाल केवट, धनेश्वर रजक, विकास चंद्र रजवार परमेश्वर सिंह, मनसू सिंह, विशुन रजवार, मनोज रजक, फलेंद्र सिंह, नटवर रजवार, कियामुद्दीन, सरजू रजवार, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे.
केबी कॉलेज बेरमो में भी दी गयी श्रद्धांजलि
कथारा. केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस इकाई और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मीनारायण राय सहित शिक्षकों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. प्राचार्य ने कहा कि बिरसा मुंडा सही मायने में पराक्रम और सामाजिक जागरण की मिसाल थे. प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा कि महान क्रांतिकारी और आदिवासी गौरव बिरसा मुंडा का बलिदान पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा का एक अनूठा उदाहरण है. कार्यक्रकम को डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डाॅ अरुण रंजन, रवींद कुमार दास ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर कुमार ने किया. मौके पर डाॅ वासुदेव प्रजापति, डाॅ व्यास कुमार, डाॅ सुशांत बैरा, प्रो विपुल कुमार पांडेय, डाॅ शशि कुमार, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, प्रो सुनीता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है