Bokaro News : कथारा. उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत केबी कॉलेज बेरमो द्वारा पेटरवार प्रखंड के गोद लिये गये गांव रोहर में गुरुवार को मायापुर पंचायत मुखिया किशोर मांझी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गयी. मौके पर प्राचार्य प्रो लक्ष्मी नारायण राय ने कहा कि उन्नत भारत अभियान के तहत कॉलेज द्वारा गोद लिये गये पांच गांवों का आर्थिक और सामाजिक विकास का कार्य किया जाना है. अभियान सेल के को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार राय महतो ने कहा कि उन्नत भारत अभियान का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों की विशेषज्ञता का उपयोग करके ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना हैै. सब को-ऑर्डनेटर डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि यह अभियान गांवों के साथ उच्च शिक्षा संस्थानों को जोड़कर उनकी समस्याओं को समझने और सतत समाधान विकसित करने में मदद करता है. कार्यक्रम में रामदेव करमाली, घनश्याम करमाली, सदानंद पांडेय, पगन मांझी, राजू करमाली, मोहर मांझी, रामू सोरेन,चेतो हांसदा, दुर्गा मांझी, सोमरा मांझी, बहादुर मांझी, हरिलाल मांझी, अरविंद मुर्मू, सुभाष मांझी, राजा राम मांझी, मिहीलाल मांझी, रामदास मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

