अखंड ज्योति के प्राकट्य और माता भगवती देवी शर्मा के जन्मशताब्दी पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में निकाली गयी ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों व नगरों का भ्रमण किया. सुबह नौ बजे से रथ यात्रा दुगदा स्थित यज्ञशाला से निकली और तरंगा, तारानारी, बेलियाटांड़, लाहरबेला होते हुए तेलो पहुंची. यहां शाम में दीप यज्ञ किया गया. गायत्री परिवार से जुड़े श्रद्धालुओं ने पूजा व आरती की. रथ यात्रा में सच्चिदानंद सिंह, दीपक कुमार शर्मा, छोटेलाल शर्मा, प्रमोद मंडल, राकेश वर्णवाल, बैजू सिंह, धीरज वर्णवाल, राजीव रंजन, चंद्रपुरा प्रखंड समन्वयक दिलीप कुमार जायसवाल, दयावंती शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रीना सेठ, रामलता देवी, सच्ची देवी, चंपा देवी, रिंकु शर्मा, संजोती गौरी देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

