Bokaro News : चास के धर्मशाला मोड़ में मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो का बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय उपाध्यक्ष को ग्रामीण व शहर में पार्टी गतिविधि सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री महतो ने पार्टी के पूर्व केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रयाग केजरीवाल से मुलाकात करते हुए पार्टी संगठन से संबंधित चर्चा की. मौके पर श्री महतो ने कहा कि पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं की बदौलत ही संभव है. कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार के कार्यों को लेकर घर-घर जाने व लोगों को पार्टी से जोड़ने की बात कही. कहा कि झामुमो ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहर में भी मजबूत हुई है .चास और गुजरात में भी पार्टी निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. मौके पर पिंटू पासवान, मागाराम डे, सुनील सिंह, रोहित केजरीवाल, बम पांडेय सहित अन्य शामिल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है