18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : बोकारो टिंबर में एक बार फिर लकड़ी की ढेर में लगी आग, 4 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बोकारो टिंबर में भीषण आग लग गयी. बोकारो टिंबर में प्लाई बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के बाद मौके पर टिंबर में काम करने वाले मजदूर लकड़ी और पटरे को हटाने का काम कर रहे हैं. हालांकि, आग किस वजह से लगी है यह बात अभी सामने नहीं आ पायी है.

Jharkhand News, Bokaro News, बोकारो न्यूज : बोकारो जिला अंतर्गत बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया (Biada Industrial Area) स्थित है बोकारो टिंबर. इस टिंबर में एक बार फिर से लकड़ी के ढेर में आगलगी की घटना सामने आयी है. इस अगलगी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है यह तो अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन 4 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है.

बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बोकारो टिंबर में भीषण आग लग गयी. बोकारो टिंबर में प्लाई बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के बाद मौके पर टिंबर में काम करने वाले मजदूर लकड़ी और पटरे को हटाने का काम कर रहे हैं. हालांकि, आग किस वजह से लगी है यह बात अभी सामने नहीं आ पायी है.

बुधवार (10 मार्च, 2021) दोपहर के करीब बोकारो टिंबर में काम करने वाले मजदूरों ने लकड़ियों के बीच धुआं उठता देखा. इस बीच देखते ही देखते लकड़ी में आग लग गयी. मजदूरों ने आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. तब जाकर इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गयी.

Also Read: Indian Railways News : अमृतसर से अयोध्या तक का करें दर्शन, धनबाद के रास्ते चलेगी आस्था सर्किट ट्रेन

जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंच कर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया, लेकिन आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, टिंबर के मालिक उमेश जैन ने बताया कि आग किस वजह से लगी है यह अभी सामने नहीं आ पायी है. पानी की कमी होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी परेशानी हो रही है.

वहीं, आग बुझाने आये दमकल कर्मी ने बताया कि 4 गाड़ियां मौके पर लगायी गयी है. आग को बुझाने का काम किया जा रहा है, लेकिन आग बुझाने में थोड़ा वक्त लगेगा. उन्होंने भी आग लगने की वजह की बात सामने नहीं आने की बात कही है.

बता दें कि बोकारो टिंबर में इससे पूर्व भी इसी तरह से आग लग गयी थी और काफी नुकसान भी हुआ था. अब यह जांच का विषय है कि आखिर आग की वजह क्या है क्योंकि पूर्व में अगलगी की घटना होने के बाद भी टिंबर के मालिकों के द्वारा वहां उचित व्यवस्था नहीं रखा जाना कहीं ना कहीं किसी साजिश की ओर भी इशारा कर रहा है. अब यह जांच का विषय होगा कि आखिर आग कैसे लगी.

Also Read: Jharkhand News : धनबाद आमाघाटा मौजा में सरकारी भूमि से कब्जा हटाने गये अधिकारियों पर हमला, जेएमएम नेता अमितेश सहाय का भी घेरा घर

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel