बोकारो थर्मल. उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला एक युवक अपनी गर्ल फ्रेंड से मिलने कथारा आ गया. रविवार को स्थानीय लोगों ने उसे बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को सौंप दिया. 18 वर्षीय सैम ने बताया कि ऑनलाइन गेम के दौरान उसका संपर्क कथारा की एक छात्रा से हुआ. बाद में मोबाइल पर चैटिंग होने लगी. उसने मिलने के लिए बुलाया तो ट्रेन से यहां आ गया. थकावट के कारण कथारा स्थित गोकुल स्वीट्स के बगल की एक दुकान के बरामदे में ही सो गया. दुकानदार पहुंचा तो उसने पूछताछ की. बाद में लोग जमा हो गये. बाद में इसकी सूचना थाना में दी गयी. पुलिस आयी और उसे थाना ले गयी. पुलिस ने युवक के परिजनों से फोन से संपर्क करने के बाद उसे ट्रेन से वापस भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

