दुगदा थाना क्षेत्र अंतर्गत टी मोड़ स्थित कृष्णा ज्वेलर्स व बर्तन स्टोर में मंगलवार की रात को चोरों ने सेंधमारी कर छह लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ली. दुकान मालिक कृष्ण देव प्रसाद ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि चोरी की सूचना मकान मालिक धीरन रविदास ने बुधवार की सुबह लगभग सात बजे दी. चोर दुकान के लाॅकर को गैस कटर से काट कर सोना के ब्रेसर 10 ग्राम, झुमका दो जोड़ी सात ग्राम, बाली तीन जोड़ी (सात ग्राम), टॉप चार जोड़ी (छह ग्राम), अंगूठी दो पीस (छह ग्राम), लॉकेट तीन पीस (चार ग्राम), चांदी की पायल 20 जोड़ी (एक किलो), चेन (150 ग्राम), बिछिया (100 ग्राम), अंगूठी (50 ग्राम), मठिया (200 ग्राम), लॉकेट (50 ग्राम), चांदी के बरतन (500 ग्राम), पुरानी चांदी (350 ग्राम) ले गये. इधर, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. कहा कि चाेरों को बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

