8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नौकरी छोड़ कर जटलू महतो बचा रहे जंगल

Bokaro News : गोमिया निवासी 59 वर्षीय जटलू महतो निजी कंपनी की नौकरी छोड़ कर जंगल बचाने का बीड़ा उठाया है.

नागेश्वर, ललपनिया, प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का असर पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. जंगलों में लगने वाली आग और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई इनमें प्रमुख हैं. ऐसे कई लोग हैं, जो प्रकृति को बचाने की मुहिम में जुड़े हैं. इन्हीं में एक हैं गोमिया प्रखंड की बड़की चिदरी पंचायत के कढमा के निवासी 59 वर्षीय जटलू महतो. ये 11 वर्षों से जंगल बचाने के अभियान में सक्रिय हैं. एक निजी कंपनी की नौकरी छोड़ कर इन्होंने जंगल बचाने का बीड़ा उठाया है. जटलू वन विभाग के सहयोग से ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. उनके इस अभियान से अब तक दर्जनों ग्रामीण जुड़ चुके हैं. साक्षर जटलू महतो कहते हैं, ‘वन विभाग ने मेरा कार्य देख कर जंगल की आग बुझाने के लिए यंत्र प्रदान किया. जहां भी आग लगती है, वन बचाने में जुट जाता हूं. वन बचाये रखने और पर्यावरण की शुद्धता के लिए गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक करता हूं. रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित कर आमलोगों को वन बचाने के लिए प्रेरित करता हूं,’ श्री महतो कहते हैं, ‘मैं प्रतिदिन प्रात: बेला जंगल क्षेत्र का भ्रमण करता हूं. घूमते-घूमते कभी-कभार रात आठ बज जाता है.’

पर्यावरण बचाने के लिए सात पंचायतों में कर रहे काम

जटलू महतो ने वर्ष 2014 में एक निजी कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी. वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तैनात थे. कंपनी में पर्यावरण के लिए काम करते थे. असल में, उनकी बेटी की तबीयत खराब हुई थी. उन्हें छुट्टी नहीं मिली, तो नौकरी से त्याग पत्र दिया और घर चले आये. हालांकि उनकी बेटी नहीं बची, पर जटलू का हौसला कम नहीं हुआ. अपने पुराने अनुभव का लाभ यहां भी उठाया. उनकी मुलाकात चतरोचट्टी वन बीट के रेंजर सरजू यादव (अब सेवानिवृत्त) से हुई. वह श्री महतो के कार्य से प्रभावित हुए और विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें लेकर जाने लगे. आज जटलू चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की सात पंचायतों में कार्य कर रहे हैं. जटलू बताते हैं कि उनके परिवार में आठ सदस्य हैं. दो पुत्र प्रवासी मजदूर हैं. बड़ा पुत्र गुजरात और छोटा ओडिशा में वाहन चलाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel