तेनुघाट, तेनुघाट उपकारा में रविवार को जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध से बचना चाहिए. अपराध करते हैं तो सजा भी मिलती है. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता के बारे में भी जानकारी दी. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने कहा कि जरूरतमंद बंदियों के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल के तहत अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो उनके केस में पैरवी करते हैं. डाॅ शंभू कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारी दी. पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार, रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार ने भी संबोधित किया. स्वास्थ्य जांच शिविर में सामान्य स्वास्थ्य, नेत्र व दांत की जांच की गयी. धन्यवाद ज्ञापन जेलर नीरज कुमार ने किया. मौके पर डाॅ पूजा कुमारी, निवास कुमार, विजय ठाकुर, मदन कुमार, संजय कुमार यादव, अनीता देवी सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है