23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : गुजर रहा वर्ष कोयला उद्योग क्षेत्र के लिए रहा यादगार

Bokaro News : वर्ष 2025 कोयला उद्योग क्षेत्र के लिए कई मामलों को लेकर यादगार रहा.

वर्ष 2025 कोयला उद्योग क्षेत्र के लिए कई मामलों को लेकर यादगार रहा. इस वर्ष कोल इंडिया को नया चेयरमैन मिला, तो कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई बीसीसीएल व सीएमपीडीआइ को नया सीएमडी मिला. 31 अक्टूबर को कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद सेवानिवृत्त हो गये. एक नवंबर से कोल मंत्रालय के एडिशन सेक्रेटरी सनोज कुमार झा (आइएएस) प्रभारी चेयरमैन बने. एनसीएल के सीएमडी बी साईराम का चयन कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए हो गया है. लेकिन, कोयला मंत्रालय को अब तक एसीसी से हरी झंडी नहीं मिलने तथा क्लीयरेंस की प्रक्रिया जारी रहने के कारण एक नवंबर को बी साईराम चेयरमैन का पदभार ग्रहण नहीं कर सके. बीसीसीएल के नये सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल तथा सीएमपीआइ के नये चेयरमैन चौधरी शिवराज सिंह बने.

फेटल एक्सीडेंट में राशि 15 से 25 लाख हुई

कोयला खनन में लगे ठेका और स्थायी कर्मियों की दुर्घटना में मौत होने पर आश्रितों को अतिरिक्त एक करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सितंबर माह में की थी. अभी ठेका कर्मियों को अधिकतम 40 लाख तथा स्थायी कर्मियों को एक करोड़ रुपये की बीमा का मिल रहा है. इसकी शुरुआत 17 सितंबर से हुई. इसी दिन से माइंस स्थल पर फेटल एक्सीडेंट में मृत होने वाले ठेका श्रमिकों को अब एक्सग्रेसिया 15 लाख से 25 लाख रुपया किया गया. जुलाई माह से कोल इंडिया के कर्मियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू हुआ. कर्मचारियों को ड्रेस के लिए 12,500 रुपये एडवांस भुगतान किया गया.

कर्मियों को मिला रिकाॅर्ड बोनस

इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकर्मियों को रिकाॅर्ड 1.03 लाख रुपये बोनस मिला. वहीं बोनस की बैठक में न्यायालय द्वारा इंटक को बैठने की अनुमति दी गयी. बोनस के एग्रीमेंट पर इंटक प्रतिनिधि ने भी हस्ताक्षर किया.

चार लेबर कोड को लेकर विरोध शुरू

देश में 29 श्रम कानूनों के स्थान पर चार लेबर कोड लागू किया गया. इसके बाद कोल सेक्टर में मजदूर सगठनों द्वारा आंदोलन का सुगबुगाहट शुरू कर दी गयी है. चार लेबर कोड लागू होने के पहले ही नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel