सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना की हाइवाल आउटसोर्सिंग माइंस में में 25 दिसंबर को हुई दुर्घटना में पंप ऑपरेटर ठेका कर्मी हिमांशु राज की मौत हो गयी थी. सोमवार को कोडरमा डीएमएस एनपी देवरी और डीजीएमएस तेजावत नरेश ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परियोजना पदाधिकारी राजीव सिंह, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, सेफ्टी ऑफिसर सुमन कुमार सहित संबंधित अधिकारियों और हाइवाल माइनिंग के कर्मियों से घटना को लेकर पूछताछ की. बाद में डीएमएस ने कहा कि दुर्घटना के मुख्य कारण का पता लगाया जा रहा है. हर पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद विधि संबद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

