26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को चिह्नित करने का निर्देश

Bokaro News : डीसी ने भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की

Bokaro News :समाहरणालय कार्यालय कक्ष में डीसी विजया जाधव ने सोमवार को भूमि संरक्षण सर्वेक्षण विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे व सीमांत कृषकों, स्वयं सहायता समूहों, महिला सखी मंडल, कृषक समूह को पंप सेट वितरण की योजना के संबंध में जानकारी ली. जिला भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी अंजली राय ने बताया कि योजना के तहत 1.5-3.0 एचपी का पंप सेंट 150 लाभुकों, 3.5-5.0 एचपी का 20 लाभुकों व 1.0 एचपी का सोलर पंपसेट 10 लाभुकों को दिया जाना है. अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टीलर, रीपर, राईस ट्रांसप्लांटर व अन्य कृषि यंत्रों के वितरण की योजना के 05 – 05 लाभुक कृषक समूह, कृषक पैकेज को योजना से लाभांवित करना है. दोनों ही योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप जिला स्तरीय समिति से लाभुकों की सूची का अनुमोदन कर लिया गया है. निदेशालय स्तर से टेंडर द्वारा दर निर्धारण नहीं होने के कारण वितरण लंबित है. डीसी ने निदेशालय से पत्राचार करने को कहा. वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में कृषकों, महिला स्वयं सहायता समूहों व अन्य को कृषक यंत्रों का वितरण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत ट्रैक्टर पैकेज के लिए 50 लाभुक व कृषि यंत्र पैकेज के लिए 30 लाभुक का लक्ष्य है. इसके विरूद्ध 39 लाभुकों का आवेदन प्राप्त है. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में भी 22 लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जाना है. जिला स्तरीय समिति से लाभुकों की सूची का अनुमोदन कर लिया गया है. निदेशालय स्तर से टेंडर द्वारा दर निर्धारण नहीं होने के कारण वितरण लंबित है. समीक्षा में मृदा व जल संरक्षण योजना के तहत बंजर भूमि, राईस फेलो विकास उपयोजना अंतर्गत 05 एकड़ से कम जल क्षेत्र वाले सरकारी, निजी तालाबों का जीर्णोद्धार, गहरीकरण की योजना व परकोलेशन टैंक निर्माण की योजना का भी जानकारी ली. लक्ष्य अनुरूप लाभुकों को चिन्हित नहीं करने, आवेदन प्राप्त नहीं करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा. विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. योजनाओं व लाभुकों के चयन से संबंधित आहर्ता के संबंध में जानकारी को लेकर बीडीओ, सीओ के साथ बैठक करने को कहा. मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, एसी मो मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, एडीपीआरओ सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें