बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के कई विभागों के कार्यस्थल और कैंटीन आदि का निरीक्षण शनिवार को एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा सहित कई इंजीनियरों के साथ किया. एचओपी ने प्लांट में कार्यरत कामगारों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश इंजीनियरों व अधिकारियों को दिया. कहा कि प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों में तत्काल मिट्टी के घड़ों में ठंडे पानी की व्यवस्था हो. कैंटीन में ठंडा पेयजल तथा प्लांट के स्वास्थ्य केंद्र में ओआरएस व अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. मौके पर वरीय प्रबंधक शशि शेखर, मनीष चौधरी, संरक्षा अधिकारी अशोक कुमार चौबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है