फुसरो. फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम को लेकर कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 46 युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के नोडल ऑफिसर डॉ अभिषेक कुमार ने स्कीम को लेकर आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, मानदंड, इंटरशिप अवधि व जानकारी दी. नगर मिशन प्रबंधक सुजित कुमार त्रिवेदी ने युवाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर सात युवक-युवतियों ने पंजीकरण भी कराया. मौके पर सामुदायिक संगठनकर्ता दिव्यांश मिश्रा, तपन कुमार अड्डी, कर्मी राजीव कुमार, शंकर कुमार, अमन कुमार वर्मा, एनयूएलएम कोषांग के सीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है