पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धवैया में तंबाकू के दुष्प्रभाव विषय पर शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. सोशल वर्कर छोटेलाल दास ने विद्यार्थियों को बताया कि चबाने वाले तंबाकू का असली काम जीभ को सुन्न करना और गला जलाना है. इसके ज्यादा उपयोग से आज स्वाद जायेगा, कल आवाज भी जायेगी. तंबाकू की लत छोड़ने के लिए तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, टीबी, अस्थमा, उच्च रक्तचाप एवं अल्सर जैसी घातक बीमारियां होती हैं. गुटखा-खैनी की लत से दूर रहे. मौके पर विक्की कुमार, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे.
तेनुघाट में निकाली गयी रैली
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के छात्र-छात्राओं ने नशा के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को रैली निकाली. इस दौरान खुद को जगा दें, नशा को भगा दें, जीवन की ये है पुकार, नशा से रहो हमेशा होशियार आदि नारे लगाये गये. रैली स्कूल से निकली और छोटा चौक, बड़ा चौक, अनुमंडल कार्यालय होते हुए वापस स्कूल पहुंची. रैली का नेतृत्व कर रहे शिक्षक राजीव रंजन व स्टाफ नर्स पूनम लकड़ा ने कहा कि नशे की लत व्यक्ति को आत्मनियंत्रण से दूर कर देती है और उसे विनाश की ओर ले जाती है. रैली में शिक्षक अशोक कुमार सिंह, रवि राय, भागीरथ सिंह चौहान, सुप्रकाश दास, शिवम निषाद, अन्विता त्रिपाठी, आदित्य नारायण, सिंधु सिंह आदि भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

