36.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राम रतन उच्च विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन

Bokaro News : डीएमएफटी फंड के 4.88 करोड़ रुपये से निर्मित राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी के नये भवन का उद्घाटन रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फुसरो. डीएमएफटी फंड के 4.88 करोड़ रुपये से निर्मित राम रतन उच्च विद्यालय, ढोरी के नये भवन का उद्घाटन रविवार को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने किया. उन्होंने कहा कि इस स्कूल के जीर्णोद्धार का सपना मेरे पिता स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह का था. अब निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूल में भी बच्चों को शिक्षा मिलेगी. स्कूल के सभी क्लास में स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी. उन्होंने नये भवन में बेंच और डेस्क की खरीदारी के लिए विधायक मद से 20 लाख और पुराने भवन व कंप्यूटर क्लास की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की. कहा कि विद्यालय परिसर में पीएससी कराया जायेगा. यहां विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर कक्ष, रेस्ट रूम, लाइब्रेरी, स्पोर्ट रूम, खेल मैदान आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. नये भवन में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होने की वजह से छात्रों की संख्या में भी इजाफा होगा. प्राचार्य मनोज साहनी ने कहा कि फिलहाल 722 बच्चे अध्यनरत हैं और 17 शिक्षक नियुक्त हैं.

कथारा में राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण

बेरमो/कथारा. कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप के समीप राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में लगी इंटक के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण रविवार को आरसीएमयू के केंद्रीय अध्यक्ष बेरमो विधायक कुमार जयमंगल और कुमार गौरव ने किया. मौके पर बेरमो विधायक की पत्नी अनुपमा सिंह भी मौजूद थीं. कार्यक्रम में आदिवासी कलाकारों और स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्व सिंह मजदूरों के मसीहा थे. कार्यक्रम का संचालन आरसीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. विधायक ने कहा कि पिता से मिले संस्कारों एवं विचारों को जीवित रखते हुए मजदूर एवं बेरमो की जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहूंगा.मौके पर यूनियन के एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद सिंह, सीसीएल रीजनल अध्यक्ष श्यामल सरकार, रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, एटक नेता लखन लाल महतो, लग्न देव रामा रावत, रास नारायण सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, छेदी नोनिया, अशोक मंडल, मोहम्मद शब्बीर अंसारी प्रभु दयाल सिंह, खुर्शीद आलम, कृष्णा सिंह, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, माले नेता विकास सिंह, अजय कुमार सिंह, अंजनी त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, मोहन महतो, पम्मी सिंह, विजय यादव, सुनीता सिंह, रंजय कुमार सिंह, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, अवधेश सिंह, बाबूलाल गिरि, सिस्टा के कालेश्वर बौद्ध, रवींद्र राम, राजू रविदास, जेएमएम के मदन मोहन अग्रवाल, भोलू खान, दीपक महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel