फुसरो, सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में अमृत फार्मेसी खुला. उद्घाटन सीसीएल के सीएमएस डॉ अंजुला निशी मिंज, ढाेरी जीएम रंजय सिन्हा, सीएमओ दरभंगा हाउस डॉ भरत सिंह, अस्पताल के सीएमओ संजय सिन्हा आदि ने किया. डॉ मिंज ने कहा कि इस फार्मेसी में कर्मियों और श्रमिकों को समय पर जरूरी दवाइयां कम दर पर आसानी से मिल सकेंगी. पहले कई दवाओं के लिए मरीजों के परिजनों को कैंपस के बाहर निजी दुकानों में जाना पड़ता था. बीएंडके, कथारा सहित अन्य स्थानों के सीसीएल कर्मी व आम लोग इस फार्मेसी से दवाइयां ले सकते हैं.
पहले से संचालित है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र केंद्र
ढाेरी जीएम ने कहा कि यहां पहले से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र केंद्र भी संचालित है, जहां सस्ती दर पर जेनेरिक दवाइयां मिल रही हैं. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूके ने किया. मौके पर सीआइएसएफ के एरिया कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी, पीओ एएडीओसीएम राजीव कुमार सिंह, पीओ ढोरी खास रंजीत कुमार, एसओ माइनिंग मनोज कुमार पाठक, एसओ इएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार शाह, एएफएम मो शहीद हुसैन, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओ सेफ्टी आरएन सिंह, एसओ एक्स यूके पासवान, सेल अधिकारी आरके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीताराम यूइके आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

