Bokaro News : बोकारो के जोनल जज न्यायमूर्ति जस्टिस आनंद सेन का शनिवार को बोकारो बार में आगमन हुआ. स्थानीय अधिवक्ताओं ने जस्टिस आनंद सेन को गुलदस्ता और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. जस्टिस सेन ने कहा : अधिवक्ताओं की भूमिका न्याय प्रणाली में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी समस्याओं के समाधान के लिए न्यायपालिका हमेशा संवेदनशील रहेगी. न्यायमूर्ति जस्टिस आनंद सेन ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना. उनके उचित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व अधिवक्ताओं ने संघ को 79 डी भूमि आवंटित कराने में बहुमूल्य योगदान के लिए संघ की ओर से आभार प्रकट किया. अधिवक्ता के हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को न्यायमूर्ति आनंद सेन के समक्ष प्रस्तुत किया. अधिवक्ताओं की कार्यशैली, न्यायिक प्रक्रियाओं में सुधार, अधिवक्ता कल्याण योजनाओं व न्यायिक संरचना को मजबूत करने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर बोकारो के प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा समेत सभी न्यायिक अधिकारी के साथ बोकारो बार के पदाधिकारी अध्यक्ष ठाकुर कालिका नंद सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, प्रभारी महासचिव महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि, अधिवक्ता अतुल कुमार, संपूर्ण चंद्र लायक, रूपेश कुमार, माया सिंह, प्रेम कुमार, कामदेव पाठक समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

