भाकपा बेरमो अंचल कमेटी द्वारा संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में रविवार को पार्टी का 100वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर झा ने झंडोत्तोलन कर की. इसके बाद लोगों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के पुराने कार्यकर्ता नंदकिशोर साह, अमृत महतो, सरजू गोस्वामी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, रामचंद्र ठाकुर आदि को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष और संचालन अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने किया.
पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि यूपीए वन की सरकार में कम्युनिस्ट के सहयोग से ही मनरेगा, राइट टू एजुकेशन, राइट टू फूड सहित कई जनहित कानून बने, जिससे आम जनता लाभान्वित हुई. परंतु वर्तमान सरकार इन जन सुविधाओं को समाप्त करती जा रही है. जब-जब कम्युनिस्ट कमजोर हुई है, देश में आफत आयी है. मजदूर और किसान आंदोलन कमजोर हुआ है. पब्लिक सेक्टर को समाप्त कर निजी घरानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. जनता नहीं चेती, तो आने वाला समय भयावह होगा.26 दिसंबर 1925 को हुई थी पार्टी की स्थापना
श्री झा ने कहा कि 26 दिसंबर 1925 को पार्टी की स्थापना हुई थी. पार्टी का इतिहास संघर्षों से भरा है. आज देश को बांटने की साजिश हो रही है. श्री घोष ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ पार्टी की स्थापना हुई थी, उसे पूरा करने के लिए आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है. वर्तमान में देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में लाल झंडा जनता को गोलबंद कर संघर्ष कर रही है. गणेश प्रसाद महतो, जानकी महतो व जवाहरलाल यादव ने कहा कि मजदूर, किसान व आम जनता परेशान है. मजदूरों से उनके हक छीनी जा रहे हैं. पूंजीपतियों के हाथों में सत्ता की चाबी है. इन सभी के खिलाफ कम्युनिस्ट ही जोरदार आंदोलन कर सकती है और कर रही है. कार्यक्रम को रामेश्वर साव, अमृत महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर आफताब आलम खान, एसके आचार्य,नवीन पाठक, असीम तिवारी, पप्पू शर्मा, सुनील सिन्हा, सुनील प्रसाद, मो असगर, मो कलाम, खेमलाल महतो, बंधु गोस्वामी, कल्याण पटेल, भरत रवानी, आनंद विद्यार्थी अकबर अली, राशिद खान, गिरीश, आदित्य ठाकुर, राजेश चौहान सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

