अखिल विश्व गायत्री परिवार की संरक्षिका एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की सहचारी स्नेहा सलिला माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष और अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष के आयोजन को लेकर निकली अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा रविवार को फुसरो बाजार पहुंची. इससे पूर्व करगली बाजार के सत्यनारायण दुर्गा मंदिर में पांच कुंडीय यज्ञ किया गया. उसके बाद रथ आंबेडकर कॉलोनी, जीएम कॉलोनी, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बैंक मोड़ होते हुए ब्लॉक कॉलोनी हनुमान मंदिर पहुंची. यहां श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे व फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया. रथ में स्थित अखंड ज्योति की पूजा की. बाटागली फुसरो बाजार में भी पूजा हुई.
आगे जरीडीह प्रखंड के क्षेत्र में होगा भ्रमण
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा व समन्वय रघुनंदन बरनवाल ने बताया कि रथ फुसरो से पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित गायत्री मंदिर पहुंचेगी. वहां दीप यज्ञ और विश्राम होगा. सोमवार को रथ जरीडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी. मौके पर हरिद्वार से आये संतार सिंह, अशोक बाबा, सनानुज कुमार, महिला उपसमन्वयक भगवती गिरि, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मंजू सिंह, जितेंद्र चौहान, महेंद्र चौधरी, प्रदीप भारती, विनय बरनवाल, संजय सिंह, अशोक साव, अर्पणा चक्रवर्ती, मनोज विश्वकर्मा, पूजा बरनवाल, गीता कुमारी, राधे कुमार, पिंकू गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

