बोकारो. बीएसएल की जमीन पर कब्जा के खिलाफ सिक्योरिटी विभाग का अभियान सोमवार को भी जारी रहा. इसके तहत सेक्टर 12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के निकट बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. यहां बीएसएल की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा कर दुकान बनायी जा रही थी. यहां उल्लेखनीय है कि सिक्योरिटी विभाग की टीम ने कुछ दिनों पहले हीं दुकानदारों को दुकान हटाने व निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी थी. बावजूद निर्माण कराया जा रहा था. विभाग की टीम सोमवार को उक्त दुकान के पास दल-बल के साथ पहुंची. वहां पहुंचने के बाद पाया कि चेतावनी के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. दुकान का निर्माण आगे बढ़ाया जा रहा है. नया करकट लगाया गया है. नयी ईंट जोड़ी गयी है. टीम ने सभी को ध्वस्त कर दिया. इसके अलावा भी विभाग की ओर से कई स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया. साथ हीं, अवैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गयी. कार्रवाई की बात कही गयी.
नगर निगम ने चास धर्मशाला मोड़ से हटाया अतिक्रमण
चास. चास नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम की ओर से सोमवार को चास धर्मशाला मोड़ पर जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. ऑटो चालकों व सड़क पर ठेला चलाने वालों को जाम ना करने की सख्त हिदायत दी गयी. फुटपाथ और नाली के ऊपर चलने वाली दुकानों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने किया. नगर प्रबंधक श्री टोपनो ने कहा फुटपाथ पर दुकान लगने से सड़क जाम होती है. लगातार अभियान चलाकर चास की फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. मौके पर प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, संतोष कुमार सिंह एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है