9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : घूस लिया तो नपेंगे अधिकारी : जयराम

Bokaro News : डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की.

नावाडीह. डुमरी विधायक जयराम महतो ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में घूस लिये जाने की जानकारी मिली तो दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. नावाडीह को आदर्श प्रखंड बनाने में आप सभी सहयोग करें. उन्होंने पीएचइडी के कनीय अभियंता को खराब चापकलों को चालू व सभी सरकारी स्कूलों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. विधायक ने कहा कि सूचना मिली है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा है, इस पर सुधार करें. सभी पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति गंभीर रहे. गलत काम के लिए पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक दबाव नहीं बनायेंगे. जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में देरी ना हो. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, सीओ अभिषेक कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी राकेश भारती, पशु चिकित्सक डॉ कमलेश कुमार, बीपीओ शत्रुघ्न कुमार, कनीय अभियंता नवीन कुल्लू, विश्वनाथ महतो, वरुण मिश्रा, यकीब आलम, सीडीपीओ राज श्री खलको, पंचायत सचिव मोहम्मद फिरोज, कुमारी नमिता, राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, कुंदन कुमार, अखिलेश महतो, मदन रजक के अलावा जेएलकेएम जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो आदि मौजूद थे.

स्कूल की चहारदीवारी का किया शिलान्यास

बेरमो. ऊपरघाट क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत स्थित उमवि लहिया में बनने वाली चहारदीवारी का शिलान्यास मंगलवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने किया. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण स्कूल परिसर में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है और बच्चे असुरक्षित महसूस करते है. विधायक ने ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने और गुणवत्ता का ख्याल रखने की बात कही. मौके पर जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, मुखिया जयंती देवी, पंसस कोलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो, परमेश्वर महतो, हेमलाल महतो, गणेश रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel