25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्थायी नौकरी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर उतरे पूर्व मजदूर

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी परियोजना के स्लरी पौंड में वर्षों पूर्व कार्यरत रहे 42 मजदूरों ने नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार से जीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की.

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी परियोजना के स्लरी पौंड में वर्षों पूर्व कार्यरत रहे 42 मजदूरों ने नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार से जीएम कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की. डिवीजन सिंह, लालू रविदास, कमलेश मल्लाह, सुक्ता बाई आदि ने बताया कि वर्षों पूर्व स्लरी पौंड में अस्थायी रूप से 324 मजदूर कार्यरत थे. बाद में इनमें से 142 को नौकरी दे दी गयी. बाकी 182 मजदूरों को नौकरी नहीं मिली. मांग काे लेकर जीएम कार्यालय के समक्ष कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. केंद्रीय औद्योगिक प्राधिकरण नंबर-1 धनबाद में हमलोगों के पक्ष में निर्णय हुआ. इसके बाद भी प्रबंधन टालमटोल कर रहा है. जब तक प्रबंधन मांग पूरी नहीं होगी, भूख हड़ताल जारी रहेगी.

वार्ता रही विफल

इधर, प्रबंधन द्वारा मजदूरों के साथ दोपहर लगभग दो बजे जीएम कार्यालय स्थित सभागार में वार्ता की गयी. जीएम संजय कुमार व एसओपी माधुरी मड़के ने कहा कि प्रबंधन किसी को नौकरी नहीं दे सकता. चूंकि मामला सीजीआइटी न्यायालय में याचिका विचाराधीन है. न्यायालय से जो आदेश प्राप्त होगा, उसका पालन किया जायेगा. इस पर आंदोलनकारी सहमत नहीं हुए और आंदोलन रखने का निर्णय लिया. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, सुरक्षा प्रभारी इबरार अहमद, प्रशासन की ओर से बोकारो थर्मल थाना एएसआइ अरविंद मेहता और आंदोलनकारियों की ओर से मुमताज आलम,अरविंद सिन्हा, पीतांबर निषाद, भोज नारायण नारंगे, मुखी बाई, मनवा बाई, भारती बाई, मुकुंद राम, प्रेमचंद प्रजापति, किटू रविदास, बीनी केवट, दुर्योधन धोबी, बुट्टकी बाई, बाबू राम, भारत राम, राधेश्याम, नीलकंठ धोबी, छट्ठू माली, गंगा बाई, इम्तियाज आलम, फुलू बाई आदि उपस्थित थे. देर शाम क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा आंदोलनकारियों की स्वास्थ्य जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel