कथारा, कथारा दुर्गा पूजा समिति की ओर से शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार की शाम को दुर्गा पूजा का पंडाल निर्माण व लाइट सजावट करने वालों, सफाई कर्मियों और रसोइयाें को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल कथारा कोलियरी के प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी ने इन्हें अंगवस्त्र ओढ़ा कर व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में चंद्रशेखर साहू, शिशिर मंडल, विजय मंडल, दया मंडल, उत्तम मंडल, सागर मंडल, चिंता मंडल, मिथुन पंडित, संतोष गोराई, संतोष मंडल, सतीश, उमेश यादव, दीपक कुमार प्रसाद, रवि प्रसाद, सुजीत कुमार थे. मौके पर पूजा समिति के राजेश जायसवाल, अध्यक्ष दशरथ महतो, सचिव रामेश्वर कुमार मंडल, राजेश शर्मा, राजेंद्र तिवारी, आशीष चक्रवर्ती, उपेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार पांडेय, बरियार महतो, रवींद्र यादव, पिंटू शर्मा, राहुल शर्मा, राजेश यादव, संतन सिंह, रमेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

