फुसरो. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो की ओर से शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय चौक फुसरो के समीप एमपीएल की कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो एवं खासमहल परियोजना से संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एमपीएल के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जाती है. इसमें बेरमो क्षेत्र के हाइवा को पासिंग नहीं किया गया है और न ही उचित भाड़ा दिया जाता है. इसके कारण यहां के हाइवा मालिकों का स्थिति दयनीय होती जा रही है. कहा कि एसडीओ के आदेश के बावजूद डीवीसी अधिकारी की मिलीभगत से ओवरलोड छाई ट्रांसपोर्टिंग भी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना विश्वकर्मा, महासचिव अंशु राय, संगठन मंत्री यूसूफ अंसारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, आजाद बाउरी सहित प्रदीप ठाकुर, महावीर महतो, लखन राम, मानिक साव, कपिल साव, विकास, सूरज, संजय राम, सूरज महतो, मालती देवी, कौशल्या देवी, पारो देवी, सुनैना देवी, द्रौपतिया देवी, राजू चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है