Bokaro News : गोविंदपुर बस्ती निवासी नरेश प्रसाद महतो(50) का शव गुरुवार को सीसीएल गोविंदपुर कोलियरी के एक नंबर बंद क्वायरी के समीप जंगल में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकते हुए पुलिस ने बरामद किया. व्यवसायी नरेश प्रसाद की डीवीसी मार्केट में ज्योति हार्डवेयर नाम की दुकान है. सीसीएल कॉलोनी के लोगों ने पेड़ से लटके शव को देख कर गोविंदपुर ई पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो व स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह को मामले की सूचना दी. इसके बाद इंस्पेक्टर अनि मनोज सिंह, सअनि बैजून मरांडी सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक का पंचनामा तैयार कर शव को अन्य लोगों की मदद से पेड़ की डाली से उतारा. मृतक के परिजनों के आने तक इंस्पेक्टर ने मृतक का शव डीवीसी हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है.
25 फरवरी से लापता था नरेश :
गोविंदपुर बस्ती निवासी मृतक नरेश का भगीना आशुतोष महतो ने बताया कि 25 फरवरी को मामा घर से खाना खाकर निकले थे और उसके बाद से वापस नहीं लौटे. परिजनों द्वारा नरेश के मोबाइल पर लगातार कॉल करने पर मोबाइल की घंटी बज रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. परिवार में मृतक की पत्नी नीलू देवी के अलावा 13 वर्षीय पुत्री अंबिका और 12 वर्षीय पुत्र रुद्र प्रसाद महतो के अलावा वृद्ध मां हैं.मंझले भाई ने भी छह वर्ष पूर्व की थी आत्महत्या :
मृतक माइनिंग पासआउट था और नौकरी नहीं लगने से काफी डिप्रेशन में था. हार्डवेयर की दुकान के नहीं चलने से वह आर्थिक तंगी से परेशान था. मृतक के मंझले भाई नारायण महतो ने भी छह वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पूर्व पंसस नागेश्वर महतो, डॉ दशरथ महतो, जानकी महतो, नारायण महतो, कामेश्वर महतो, पंसस प्रतिनिधि सुनील महतो सहित सैकड़ों लोग पहुंचे. मृतक का बड़ा भाई बोकारो थर्मल से बाहर है, जिस कारण शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. घटना के संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है