Bokaro News : बोकारो के व्यवसायियों व प्लॉट होल्डर्स ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से औद्योगिक नगरी बोकारो को बचाने की गुहार लगायी. कहा : बोकारो को बचाने के लिए राज्य सरकार को आगे आने का समय आ गया है, अन्यथा बोकारो स्टील प्लांट अपना औद्योगिक निवेश राज्य के बाहर ले जायेगा, जिससे झारखंड का भारी नुकसान होगा. मौका था प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का. सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित होटल रॉयल दरबार में आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक नगरी बोकारो को बचाओ सरकार…की गुहार लगायी गयी. कार्यक्रम में शामिल बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स व बोकारो व्यवसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीएम हेमंत सोरेन से बोकारो को बचाने की अपील की.
20 वर्षों से सेल ने बोकारो स्टील प्लांट में नहीं किया कोई बड़ा निवेश :
व्यवसायियों व प्लॉट होल्डर्स ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने लगभग 20000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है. इस दिशा में तकनीकी व निविदा आमंत्रण का कार्य भी आगे बढ़ा, लेकिन, राजनीतिक कारणों से सेल ने इसे रोक दिया है. निवेश की राशि दुर्गापुर व बर्नपुर को आवंटित कर देने की सूचना मिल रही है. यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. कहा : 20 वर्षों से सेल ने बोकारो स्टील प्लांट में कोई बड़ा निवेश नहीं किया है. ऐसे में वर्तमान आधुनिकीकरण की योजना का वापस जाना झारखंड के औद्योगिक विकास के मार्ग में घातक साबित होगा.भूखंडों का क्रय-विक्रय व नवीकरण में करोड़ों की मांग :
व्यवसायियों व प्लॉट होल्डर्स ने कहा : औद्योगिक विकास से वंचित बोकारो स्टील प्लांट ने अब केवल भूखंडों का क्रय-विक्रय, लीज नवीकरण में करोड़ों की मांग, लीज-लाइसेंसधारी से हजारों की मांग आदि को अपना व्यवसाय बना लिया है. अब तो स्थिति इतनी नाजुक हो गयी है कि प्रबंधन ने पार्किंग के नाम पर सिटी सेंटर व बोकारो के अन्य हिस्सों से, प्लॉटधारी से, दुकान से, मकान से…जबरन पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है.प्रबंधन ने सिटी सेंटर में व्यवसाय करने पर ताला लगाने का काम किया है : चेंबर
व्यवसायियों व प्लॉट होल्डर्स ने कहा : पार्किंग के नाम पर वसूली से आने वाले दिनों में बड़ी घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इससे सिटी सेंटर के प्लॉटधारी का बड़ा नुकसान होगा. प्रबंधन ने सिटी सेंटर में व्यवसाय करने पर ताला लगाने का काम किया है. कहा : बोकारो प्रबंधन ने प्लॉटधारी, लीज-लाइसेंस के आवासधारी, लाइसेंसी दुकानदार…सबका जीना मुश्किल कर दिया है. लगातार औद्योगिक गिरावट झेल रहे बोकारोवासी अब बोकारो प्रबंधन के इस जबरन वसूली को बर्दाश्त करने के स्थिति में नहीं है. प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ व बोकारो के औद्योगिक विकास को लेकर 12 सितंबर को प्लॉटधारी, नगरवासी, लीज-लाइसेंस के क्वार्टरधारी व आम जनता का विशाल जुलूस निकलेगा.
सीएम हेमंत सोरेन से मिलेगा चेंबर व प्लॉट होल्डर्स का प्रतिनिधिमंडल : राजेंद्र विश्वकर्मा
बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स व प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के नेतृत्व में नगरवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलेगा और बोकारो को बचाने की अपील करेगा. राज्य सरकार को बीएसएल व बोकारो की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया जायेगा. श्री विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट की बढ़ती वसूली व व्यवसाय की कारण के खिलाफ बोकारो को नगर निगम में शामिल करने की मांग की जायेगी. कहा : बोकारो प्रबंधन, जो एक मुनाफा कमाने वाली कंपनी है. जिसका मुनाफा हजारों-करोड़ों के ऊपर है, वह अपने नगर वासियों से इस कदर पैसा वसूली करेगी, तो इससे अच्छा है की बोकारो को नगर निगम में शामिल कर दिया जाये.आधुनिकीकरण का पैसा वापस होने से बीएसएल के साथ बोकारो भी होगा प्रभावित
बोकारो के बचाने के लिए जल्द ही रांची उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा. आंदोलन के संचालन के लिए 10 सदस्य की समिति बनी है. सार्वजनिक पार्किंग प्रांगण की नीलामी कर सिटी सेंटर के व्यवसाय पर ताला लगाने, भय व टकराव की स्थिति पैदा करने की साजिश रची जा रही है.– जगदीश चौधरी, प्लॉट होल्डर
बीएसएल की ओर से लीज नवीकरण में करोड़ों रुपये की मांग की जा रही है. सर्विस चार्ज, लीज रेंट में भी लाखों रुपयों की मांग प्लॉट होल्डर्स के किया जा रहा है. न्यायालय के फैसले को मानने से इंकार कर प्लॉटधारियों के प्लॉट को कैंसिल करने की धमकी देने व पानी-बिजली काटने की धमकी दी जा रही है.– मनोज पासवान, व्यवसायी
बीएसएल की ओर से ट्रेड चेंज के नाम पर करोड़ों रुपये की मांग की जा रही है. सिटी सेंटर के महत्वपूर्ण व्यवसायियों को जैसे मारुति शोरूम आदि को बोकारो से भगाने के लिए जेसीबी लेकर जगह-जगह बड़ा- बड़ा गड्ढा खोदने जैसे व्यवसाय विरोधी कदमों के खिलाफ कड़ा विरोध करना विवशता बन गयी है.– जयशंकर सिंह,
व्यवसायी20 हजार करोड़ की आधुनिकीकरण की योजना की वापसी पर मंडरा रहे काले बादल व बोकारो पर आये औद्योगिक संकट से बोकारो को बचाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सीधा हस्तक्षेप समय की मांग है. अगर आधुनिकीकरण का पैसा वापस हो गया तो बीएसएल के साथ बोकारो भी प्रभावित होगा.– प्रवीण कुमार,
व्यवसायीबीएसएल उत्पादन को छोड़ कर बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए अधिग्रहीत जमीन को बेच रहा है. प्लॉटधारी, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्था, मंदिर-मस्जिद व अन्य सभी प्रकार के बोकारो में चल रहे व्यवसायिक गतिविधियां व प्रस्तावित योजनाओं के लिए जमीन के मद में करोड़ों रुपये की मांग अनुचित है.– प्रमोद सिंह,
व्यवसायीबीएसएल प्रबंधन की ओर से मनमाने तरीके से राज्य की नीतियों के विरुद्ध करोड़ों रुपये की मांग कर व्यवसायियों व प्लॉट होल्डर्स बोकारो से भागने के लिए विवश किया जा रहा है. उधर, बीएसएल के करोड़ों रुपये के निवेश का पैसा बाहर जा रहा है. इसलिए इसमें सीएम का हस्तक्षेप होना अब जरूरी हो गया है.– विनोद कुमार सिंह,
प्लॉट होल्डरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

