Bokaro News : उपायुक्त के घर से चोरी गये सामानों व आभूषणों को लेकर तीन दिन से परेशान पुलिस को शनिवार को तब राहत मिली, जब आरोपित महिला के घर से काफी सामान बरामद हुआ. हालांकि चोरी गये आभूषणों का अब तक पता नहीं चला है. गोताखोरों की टीम गुरुवार की रात से लगातार चास जोधाडीह मोड़ के समीप स्थित महतो बांध तालाब का कोना-कोना खंगाल रही है. बता दें कि डीसी आवास की गिरफ्तार आरोपी सफाइकर्मी पारो देवी की निशानदेही पर बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व पुलिस की टीम जब महिला के चास शिवशक्ति कॉलोनी स्थित घर पहुंची, तो घर में रखे सामान देख कर दंग रह गयी. पुलिस के अनुसार पिछले एक साल (डीसी विजया जाधव के पदस्थापना काल से) से पारो देवी उपायुक्त के घर से सामान उठा कर अपने घर लाती रही है.
जो सामान बरामद हुए :
पारो देवी की निशानदेही पर बीएस सिटी पुलिस ने उपायुक्त के घरेलू उपयोग के कई सामान, महंगे परफ्यूम, दो मोबाइल, महंगी साड़ी, शॉल, शूट सहित अन्य वस्त्र वहां से बरामद किये. इसके अलावा एक सोने की अंगूठी भी मिली है. चोरी गये 95 हजार नकद में से सात हजार पुलिस ने बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार शेष रकम आरोपित महिला ने अपने बेटे व अन्य लोगों को ऑनलाइन ट्रांसफर किये हैं. अन्य आभूषणों के संबंध में आरोपित महिला ने बताया था कि उन्हें उसने तालाब में फेंक दिया है, पर तालाब से समाचार लिखे जाने तक कोई भी आभूषण गोताखोर बरामद नहीं कर पाये थे, हालांकि जांच जारी है. पुलिस आरोपित महिला से बीएस सिटी थाना में लगातार पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है