गोमिया स्थित आइइएल के मनोरंजन केंद्र में मंगलवार को जिला स्तरीय बाल विवाह मुक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल, स्वच्छता और उत्पाद, मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया. कार्यशाला में मानकों के आधार पर गोमिया प्रखंड को बाल विवाह मुक्त घोषित किया गया. मंत्री श्री प्रसाद ने इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रशासन सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवी वर्ग को बधाई दी. बीडीओ महादेव कुमार महतो सहित पंचायतों के मुखियाओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
मंत्री ने दी कार्रवाई की चेतावनी
इसके पहले मंत्री ने बाल विवाह मुक्त गोमिया प्रखंड के फ्लेक्स का विमोचन किया. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास और ईमानदार पहल से गोमिया प्रखंड बाल विवाह मुक्त घोषित हुआ है. बाल विवाह को बढ़ावा देने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है. इसके खिलाफ जारी मुहिम को और सशक्त करें. कार्यशाला में सभी ने बाल विवाह उन्मूलन की शपथ भी ली. डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने भी सभी बधाई दी और प्रयासों को सराहा. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, पंकज पांडेय, संतोष साव, विनय गुरु आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

