18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : किक बॉक्सिंग में लड़कियों ने दिखाया दम

Bokaro News : ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित जेकेएनएस क्लब में रविवार को खेले इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन हुआ.

ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित जेकेएनएस क्लब में रविवार को खेले इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग का आयोजन हुआ. आयोजन बोकारो किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव उमेश नायडू के नेतृत्व में हुआ. उद्घाटन बेरमो विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, कांग्रेस नेत्री डॉ उषा सिंह, कांग्रेस नेता परवेज अख्तर, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, नर्चर किड्स स्कूल के प्राचार्य जय राठौर, सूरज सिंह, मिंटू सिंह आदि ने किया. विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि खेले इंडिया अस्मिता किक बॉक्सिंग लीग का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, खेल भावना एवं आत्मरक्षा कौशल को बढ़ावा देना है. श्री नोनिया, डॉ उषा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रतियोगिता में 147 युवतियों और किशोरियों ने भाग लिया. विजेताओं को अतिथियों ने मेडल, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के संचालन में रेफरी ऋतिक कुमार व शेया कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. तकनीकी समिति का दायित्व आशीष कुमार चौहान ने निभायी. मौके पर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राज संचू रजवार, सचिव प्रवीण कुमार, अभय कुमार, आशुतोष कुमार, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे.

बोकारो थर्मल में कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इसमें बोकारो थर्मल, बेरमो, जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया व नावाडीह के 50 से भी ज्यादा प्रशिक्षु शामिल हुए. मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई महादेव गोप ने बताया कि 27 से 30 दिसंबर तक ओड़िसा के भुवनेश्वर में आयोजित 15वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा भी प्रतिनिधित्व करेगी. इसमें झारखंड से एक सौ से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे. शिविर में काता–कुमिते के नये नियमों के बारे में बताया गया व विभिन्न काता का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर नकुल यादव, विक्रम कुमार नायक, विक्रम प्रजापति, पायल कुमारी, पूजा प्रमाणिक, मधु कुमारी, जया श्री सेन, डोली कुमारी महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel